CHANDIGARH, 31 JANUARY: आम बजट (Budget-2023) आने में अब महज चन्द घंटों का वक्त बचा है, जिसको लेकर देश के टैक्सपेयर्स से लेकर छोटे कारोबारी तक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ उम्मीद भरी नजरों से निहार रहे हैं।
उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने कहा है कि कारोबारियों को उम्मीद है कि 8 साल बाद वित्त मंत्री इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ा सकती हैं। साथ ही लोग महंगाई से राहत मिलने की आशा कर रहे हैं। होम लोन पर भी ब्याज छूट बढ़ने की उम्मीद है। जैन ने कहा कि 2014 में अंतिम बार तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई थी। 8 साल से टैक्स छूट की सीमा नहीं बढ़ाई गई है। यानी इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है। उम्मीद है कि इस बार मौजूदा टैक्स छूट सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक की जा सकती है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मध्यनजर देश में राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन व व्यपारियों के लिए बीमा योजना की घोषणा भी की जानी चाहिए।