CHANDIGARH, 24 JANUARY: चंडीगढ़ से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा तक आज अभी थोड़ी देर पहले हड़कंप मच गया है। चंडीगढ़ की जिला अदालत में बम की सूचना से पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया है तो दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई सेकेंडों तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अभी कहीं से कोई जान-माल के नुक्सान की खबर नहीं है।
चंडीगढ़ की जिला अदालत में बम की सूचना के बाद अदालत परिसर को खाली करा लिया गया है। पूरे परिसर में इस समय तलाशी अभियान चल रहा है। चंडीगढ़ का पूरा पुलिस व प्रशासनिक अमला वहां मौजूद है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। उत्तराखंड के भी कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल में था।