प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने पटका पहनाकर पार्टी में किया स्वागत
CHANDIGARH, 23 JANUARY: आमआदमी पार्टी चंडीगढ़ के महिला विंग की महासचिव अमनप्रीत कौशल आज साथियों सहित भाजपा में शामिल हो गईं।
यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया आज उनके साथ अमित कौशल व प्रीत इंदर मौदगिल भी भाजपा में शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी का पटका पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया तथा कहा कि आज की ज्वाइनिंग से पार्टी को बल मिलेगा तथा सभी को पार्टी में उचित मान सम्मान दिया जाएगा। अरुण सूद ने आशा व्यक्त की कि आज पार्टी में आने वाले सभी कार्यकर्ता भाजपा की कार्यशैली के अनुरूप ही पार्टी के कार्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर अमनप्रीत कौशल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तेजी से विकास हुआ है। किसी प्रकार का भेदभाव किये बिना हर वर्ग की तरक्की का ख्याल रखा गया है, जिससे प्रभावित होकर बिना किसी शर्त के भाजपा में शामिल हो रही हैं । उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी दिशाहीन है।
अमनप्रीत कौशल आम आदमी पार्टी की महिला विंग की महासचिव थीं तथा उन्होंने वार्ड नम्बर 5 से आप के प्रत्याशी के रूप में नगर निगम पार्षद का चुनाव भी लड़ा था व 1900 मत हासिल किए थे। इसके अलावा वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के अलावा मेयर अनूप गुप्ता, डिप्टी मेयर हरजीत सिंह, कार्यालय सचिव गजेंद्र शर्मा, देवी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन, जिला अध्यक्ष मनीष भसीन आदि सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।