earthquake in himachal CHANDIGARH, 14 JANUARY: भीषण ठंड और बर्फबारी के बीच आज सुबह-सुबह पड़ोसी राज्य हिमाचल की धरती अचानक हिलने लगी। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन भूकंप को महसूस कर रहे लोग डर गए। दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप आज सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की। यह भूकंप धर्मशाला से 22 किलोमीटर पूर्व में आया। इससे किसी जान-माल के नुक्सान की खबर नहीं है। इस बीच, भीषण ठंड के बीच हिमाचल प्रदेश समेत ऊंचाई वाले तमाम पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है। कुछ क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी किया है।