सनातन धर्म मंदिर 15-बी चंडीगढ़ में ‘एक शाम बाला जी के नाम’ के बीच किया गया नववर्ष का स्वागत

श्री बालाजी प्रचार मंडल के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

CHANDIGARH, 31 DECEMBER: नववर्ष-2023 के आगमन पर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 15-बी चंडीगढ़ में श्री बालाजी महाराज के कीर्तन ‘एक शाम बाला जी के नाम’ का आयोजन किया गया। इस कीर्तन में गुणगानकर्ता श्री बालाजी प्रचार मंडल चंडीगढ़ के सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्रवक्ता राजमोहन ढल ने बताया कि श्री बालाजी प्रचार मंडल चंडीगढ़ निष्काम भाव से बालाजी महाराज का कीर्तन पिछले 12 सालों से हर मंगलवार की रात्रि को करता आ रहा है। आज का कीर्तन नववर्ष के आगमन पर श्री बाला जी महाराज के चरणों में विश्व कल्याण के लिए अरदास करते हुए किया गया। श्री बाला जी प्रचार मण्डल चण्डीगढ द्वारा गणेश व सरस्वती वंदना, राम स्तुति, हनुमान चालीसा, संकट मोचन के पश्चात, भक्तों ने कीर्तन किया और रात बाबा आज थानै आनौ है, से बाला जी महाराज को कीर्तन में आमंत्रित किया।आज के कीर्तन में सुन्दर भजनों पर भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर नाचने-झूमने लगे। इस कार्यक्रम में श्री बालाजी प्रचार मण्डल चण्डीगढ की कार्यकारिणी एवं मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। आज का कीर्तन मंदिर कमेटी व उनके सहयोगियों की ओर से करवाया गया। अंत में बालाजी महाराज की आरती के बाद बाबा को भोग लगाकर सभी की मंगल कामना करते हुए चंडीगढ़ ट्राईसिटी के सभी भक्तों को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर अरदास से कीर्तन का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

error: Content can\\\'t be selected!!