CHANDIGARH, 26 DECEMBER: चंडीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन ने पहला तीन दिवसीय कैंप नोरथरिज इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46 चंडीगढ़ में लगाया। ग्रैंड मास्टर ललित टिरकी (अंतरराष्ट्रीय जजऔर मुख्य कोच इंडियन ताइक्वांडो नैशनल टीम), प्रेम कुमार व सुभाष ठाकुर ने इसमें सहयोग किया और समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिवकुमार (द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त बॉक्सिंग कोच), महासिंह और प्रदीप शर्मा, समाजसेवी नौशाद अली शामिल हुए।
प्रदीप शर्मा ने कहा कि वह उन सब प्रतिभागियों को अपनी लॉ फर्म की तरफ से ट्रैक सूट देंगे, जो लड़के व लड़कियां राष्ट्रीय ताइकवांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे और वह चंडीगढ़ में ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सेवाएं आगे भी उपलब्ध रहेंगी। ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रधान आर नैयर ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर पवन कुमार (महामंत्री) एवं राजेश सिंह नेगी (आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी) भी मौजूद थे।