घरों के साथ खाली जगह चिन्हित कर की जाए वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था: कैलाश जैन
CHANDIGARH, 14 DECEMBER: उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने शहर के एक सेक्टर में घरों के आगे पार्क की गई गाड़ियों के मालिकों से पार्किंग फीस वसूल करने की पायलट योजना का विरोध किया है।
आज यहां जारी एक बयान में कैलाश चंद जैन ने कहा कि इस प्रकार घरों के आगे पार्किंग फीस लगाना सरासर नाजायज है व इससे समस्या का हल नहीं हो सकता। ऐसा करने से लोगों को केवल परेशानी का सामना करना पड़ेगा ओर आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ेगा। अगर प्रशासन अथवा नगर निगम पार्किंग समस्या का हल चाहता है तो लोगों के घरों के पास कोई खाली जमीन पार्किंग के लिए मार्क करे तथा वहां न्यूनतम पार्किंग फीस लगाई जा सकती है। जैन ने कहा कि चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में बहुत छोटे-छोटे घर हैं, जिनके अंदर गाड़ी पार्क करने की जगह नहीं है। ऐसे में इन लोगों के पास घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने के अलावा कोई चारा नहीं है। पार्किंग फीस लगाना कोई समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि घरों के पास खाली जगह देखकर कम्युनिटी पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल करके वहां पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। प्रशासन अथवा नगरनिगम उस जगह पर गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग फीस ले सकता है, इस पर किसी को एतराज नहीं होगा लेकिन पार्किंग फीस कम से कम होनी चाहि। केवल इतनी जिससे पार्किंग स्थल की देखरेख और मेंटीनेंस तथा कर्मचारियों के वेतन का खर्चा पूरा हो सके।