प्रत्येक विजेता को एक लाख और उपविजेता को 50 हज़ार रुपए नगद दिए जाएंगे
CHANDIGARH, 7 DEC: एनजीओ यूथ ओवरऑल गेम्स एसोसिएशन (योगा) द्वारा अगले वर्ष चण्डीगढ़ में पहला नेशनल टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स फेस्टिवल कराया जा रहा है जिसके लिए आगामी 10 दिसम्बर से पंजीकरण का कार्य आरम्भ होगा जो 26 जनवरी तक चलेगा। पंजीकरण ऑनलाइन होगा जिसके लिए वेबसाइट www.youthoverallgames.com पर लिंक उपलब्ध है। योगा के महासचिव सुरेंद्र मोहन ने आज यहां चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को एक खेल शक्ति बनाने में जुटें हुए हैं। इसी से प्रभावित होकर उन्होंने ये एक वृहद् कार्य हाथ में लिया है। उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया दो चरणों में होगी जिसके तहत पंजीकरण के पश्चात् क्वालिफिकेशन राउंड विभिन्न राज्यों में होगा जिसके लिए पांच आयु वर्ग (अंडर 12, 14, 17, 19 व ओपन) तय किये गए हैं। इसके बाद नेशनल राउंड होगा। तत्पश्चात चयनित खिलाड़ियों के चण्डीगढ़ में स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित किये जाएंगे जिसमें प्रत्येक विजेता को एक लाख और उपविजेता को 50 हज़ार रूपये नगद दिए जाएंगे।
सुरेंद्र मोहन ने बताया कि संस्था द्वारा सभी खिलाड़ियों का सामूहिक बीमा भी करवाया जाएगा और उन्हें ड्रेसिज़ व किट्स भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस खेल मेले में टीम गेम्स के साथ-साथ व्यक्तिगत गेम्स भी होंगी। इस पहले नेशनल टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स फेस्टिवल का लोगो भी अगले महीने चण्डीगढ़ में ही लॉन्च किया जाएगा।
सुरेंद्र मोहन के मुताबिक वे इससे पहले लगातार तीन वर्ष 2017 से लेकर 2019 तक क्रमश: जयपुर, कुरुक्षेत्र व गोवा में नेशनल ओपन गेम्स करवा चुके हैं। उसके बाद कोरोना के कारण सारी गतिविधियां रोकनी पड़ गईं थीं।
कोई लिंग भेद नहीं किया जाएगा
सुरेंद्र मोहन ने बताया कि न तो पंजीकरण शुल्क ओर न ही पुरस्कार राशि में कोई लिंग भेद किया जाएगा। पंजीकरण शुल्क 150 रूपये प्रति खिलाड़ी रखा गया है।
प्रेस कांफ्रेंस में योगा के उपाध्यक्ष पं. वरिंदर भटारा, संयुक्त सचिव भगत सिंह, कोषाध्यक्ष सुमित स्वामी कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश सैनी व राकेश शर्मा के साथ-साथ संयोजक कृष्ण लाल, चण्डीगढ़ में जिला खेल अधिकारी रह चुके हैं, भी शामिल रहे।