गजल, गीत और कविताओं से मनाया गया गजल गायक सुरजीत धीर का 75वां जन्मदिन

CHANDIGARH, 7 DECEMBER: प्रसिद्ध गजल गायक सुरजीत धीर का 75वां जन्मदिन आज पंजाब कला भवन सेक्टर-16 में गजलों, गीतों व कविताओं की प्रस्तुति से मनाया गया। कार्यक्रम में पंजाबी लेखक सभा की ओर से बलकार सिद्धू, दीपक चर्नाथल, संवाद साहित्य मंच से प्रेम विज, डा. विनोद शर्मा, नीरू मित्तल, डा. अनीश गर्ग, शशिप्रभा, आचार्यकुल चंडीगढ़ के अध्यक्ष केके शारदा, तेजिंदर ठाकुर, हरजिंदर सिन्हा, भंडारी अदबी ट्रस्ट की ओर से अशोक नादिर, मंथन की ओर से सुशील हरसत नरेलवी, उर्मिल कौशिक सखी, साहित्य विज्ञान केंद्र सेवी रेयात, गुरदर्शन सिंह मावी, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संस्था की ओर से केके शारदा, केके मेहरा, केदार अदबी ट्रस्ट की ओर से गणेश दत्त, संगीत शर्मा कुंद्रा, बीके गुप्ता, राष्ट्रीय कवि संगम (चंडीगढ़ प्रांत), की ओर से संतोष गर्ग और अनिल चिंतित ने सम्मानित किया।

कविवर प्रेम विज ने सुरजीत धीर का परिचय देते हुए कहा कि दोस्तों के दोस्त आप हैं, अजनबियों से प्यार करते आप हैं। डा. विनोद शर्मा ने कविता में कहा-रखना होगा खुद पर पूर्ण विश्वास, मंजिल पाने से पहले न छोड़ना आस। इस मौके पर सुरजीत धीर, गुरदीप गुल तथा पंजाबी और हिंदी के अनेक कवियों ने रचनाएं प्रस्तुत कीं।

error: Content can\\\'t be selected!!