एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
Election of Chandigarh Bullion Association CHANDIGARH, 20 NOVEMBER: चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन की जनरल बॉडी की शनिवार को हुई एक मीटिंग में एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इस दौरान एसोसिएशन के डायरेक्टर्स एवं मैंम्बर्स ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ व्यापारी नेता सूरज मोहन चौहान को चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना। साथ ही सूरज मोहन चौहान को अपनी नई टीम गठित करने के लिए भी अधिकृत किया। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि सूरज मोहन चौहान आने वाले समय में जल्द अपनी टीम बनाकर एसोसिएशन को और अधिक ऊर्जावान करेंगे।
इस मौके पर सूरज मोहन चौहान ने उन्हें चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने के लिए एसोसिएशन के सभी सदस्यों व डायरेक्टर्स का आभार व्यक्त किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि जिस अपेक्षा के साथ उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरा करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। चौहान ने कहा कि चंडीगढ़ के तमाम सर्राफा कारोबारियों के हितों के लिए वह हमेशा आवाज उठाते रहे हैं तथा आगे भी सर्राफा कारोबारियों के समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अंत में चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के सभी सदस्यों व डायरेक्टर्स ने नए अध्यक्ष सूरज मोहन चौहान को फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।