9, NOVEMBER: वित्त मंत्रालय ने चुनावी बांड की 23 वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है और एसबीआई की शाखाओं में आज 9 नवंबर (बुधवार) से इसकी बिक्री शुरू हो गई है। सरकार द्वारा बॉन्ड के 23वें चरण की बिक्री के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 29 शाखाओं को चुनावी बॉन्ड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है। चुनावी बॉन्ड 9 नवंबर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक खरीदा जा सकता है।
Key Point
-चुनावी बॉन्ड की पेशकश साल 2017 में फाइनेंशियल बिल के साथ की गई थी।
-29 जनवरी, 2018 को केंद्र सरकार ने चुनावी बॉन्ड स्कीम 2018 को अधिसूचित किया
-चुनावी बांड के पहले बैच की बिक्री मार्च 1-10, 2018 से हुई थी।
क्या है चुनावी बांड
चुनावी बांड से मतलब एक ऐसे बांड से होता है जिसके ऊपर एक करंसी नोट की तरह उसकी वैल्यू या मूल्य लिखा होता है। चुनावी यानी इलेक्टोरल बांड का इस्तेमाल व्यक्तियों, संस्थाओं और संगठनों द्वारा राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने 2017-18 के बजट में चुनावी बांड (Electoral Bond) शुरू करने के एलान के समय सरकार ने कहा था इससे देश के राजनीतिक दलों के चुनावी चंदे में पारदर्शीता आएगी।
राजनतिक दलों को कैसे मिलता है पैसा
आपके द्वारा खरीदे गए हर चुनावी बॉन्ड की मियाद होती है और पार्टियों को इस तय समय के भीतर ही बॉन्ड भुनाकर अपना पैसा बैंकों से लेना होता है। अगर कोई दल ऐसा नहीं कर पाया तो उसका बॉन्ड निरस्त कर दिया जाता है और पैसा बॉन्ड खरीदने वाले को वापस कर दिया जाता है। इसके लिए दलों को 15 दिन का समय दिया जाता है और इस समय सीमा के भीतर ही बॉन्ड भुनाना जरूरी है। बॉन्ड खरीदने के बाद ग्राहक इसे अपनी पसंद की पार्टी को देता है और वह बैंक से पैसा लेती है।
बॉन्ड खरीदने वाले को क्या फायदा
अगर आप किसी राजनीतिक पार्टी को चंदा देना चाहते हैं तो सीधे पैसे देने के बजाए चुनावी बॉन्ड के जरिये पैसे जमा कर सकते हैं। इसके एवज में आपको दिए गए पैसे पर टैक्स छूट मिल जाएगी। आयकर की धारा 80जीजीसी और 80जीजीबी के तहत यह छूट दी जाती है। वैसे तो बॉन्ड खरीदने में लगाए पूरे पैसे पर टैक्स छूट मिल जाती है, लेकिन यह राशि कि व्यक्तिगत करदाता की कुल टैक्सेबल इनकम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। कंपनियों के मामले में यह राशि उनके तीन साल की कुल शुद्ध मुनाफे का 7.5 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
चुनावी बांड कौन खरीद सकता है?
चुनावी बांड भारतीय नागरिकों या देश में निगमित या स्थापित संस्थाओं द्वारा खरीदे जा सकते हैं। नियमानुसार बॉन्ड खरीदने वाला 1 हजार से लेकर 1 करोड़ रुपए तक के बॉन्ड खरीद सकता है। खरीदने वाले को बैंक को अपनी पूरी KYC डीटेल में देनी पड़ती है। खरीदने वाला जिस पार्टी को बॉन्ड डोनेट करना चाहता है, उसे पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में कम से कम 1फीसदी वोट मिला होना चाहिए।
पार्टीयों के लिए नियम और शर्तें
कोई भी पार्टी जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (1951 का 43) की धारा 29A के तहत पंजीकृत है और हाल के आम चुनावों या विधानसभा चुनावों में कम से कम एक प्रतिशत वोट हासिल किया है, चुनावी बॉन्ड प्राप्त करने के लिए पात्र है। पार्टी को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा एक सत्यापित खाता आवंटित किया जाएगा और चुनावी बांड लेनदेन केवल इस खाते के माध्यम से किया जा सकता है। डोनर द्वारा बॉन्ड डोनेट करने के 15 दिन के अंदर इसे उस पार्टी को चुनाव आयोग से वैरिफाइड बैंक अकाउंट से कैश करवाना होता है। अभी तक सालभर में सिर्फ 75 दिन ही बॉन्ड जारी किए जा सकते थे, अब सरकार ने नियम बदलकर 85 दिन कर दिया है।
दलों के लिए क्या है जरूरी
राजनीतिक दलों को चुनावी बॉन्ड पाने के लिए बैंक में अपना खाता खुलवाना पड़ेगा। इस खाते को चुनाव आयोग वेरिफाई करेगा। इसके बाद ही पार्टियां बॉन्ड का पैसा अपने खाते में डाल सकेंगी। ऐसा नहीं है कि आप जब चाहे इस बॉन्ड को खरीद सकते हैं। इसके लिए पहले से ही बाकायदा डेट निर्धारित होगी।
चुनावी बांड से जुड़ी 10 खास बातें…
-चुनावी बांड 1000, 10,000 और 1 लाख और 1 करोड़ रुपये के मल्टीपल में खरीदे जा सकते हैं।
-इस बार बांड्स देश भर में SBI की 29 चुनिंदा ब्रांचेज पर उपलब्ध होंगे
-चुनावी बांड सिर्फ वही खरीद सकते हैं जिनके खाते का केवाईसी वेरिफाइड होगा
-चंदा देने वाले लोग इन बांड्स को अपनी पसंद की पार्टी को बांड खरीदने के 15 दिन के भीतर देना होगा
-पॉलिटिकल पार्टी इस बांड को बैंक में वेरिफाइड एकाउंट के जरिए कैश कराएंगी
-पार्टियों को बांड कलेक्ट करने के लिए बैंक में अपना खाता खोलना होगा और इसे चुनाव आयोग से वेरिफाई कराना होगा।
-केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक हर तिमाही की शुरुआत में 10 दिनों तक बांड खरीदे जा सकते हैं।
-सालभर में 85 दिन ही बॉन्ड जारी किए जा सकते हैं
-चुनावी बॉन्ड खरीदने वालों के नाम गोपनीय रखा जाएगा, इन बांड्स पर बैंक कोई ब्याज नहीं देता है।
-बांड पर चंदा देने वाले का नाम नहीं होगा और इसकी डिटेल्स सिर्फ बैंक के पास रहेगी।
चुनावी बॉन्ड पर SC में सुनवाई छह दिसंबर को
बता दें सुप्रीम कोर्ट छह दिसंबर को इस बात की समीक्षा करेगा कि चुनावी बॉन्ड योजना के जरिए राजनीतिक दलों को राशि प्राप्त करने की अनुमति देने वाले कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं की वृहद पीठ द्वारा सुनवाई की जानी चाहिए या नहीं।
SBI की इन अधिकृत ब्रांचों से खरीदे जा सकेंगे चुनावी बांड
क्रम संख्या राज्य/संघ राज्य क्षेत्र शाखा का नाम और पता शाखा कोड संख्या
1. दिल्ली दिल्ली मुख्य शाखा 11, संसद मार्ग, नई दिल्ली – 110001 00691
2. हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ चंडीगढ़ मुख्य शाखा एससीओ 43-48, बैंकिंग स्क्वायर, सेक्टर-17बी, चंडीगढ़, जिला: चंडीगढ़
राज्य: चंडीगढ़, पिन: 160017
00628
3. हिमाचल प्रदेश शिमला मुख्य शाखा
काली बाड़ी मंदिर के पास, द मॉल, शिमला, जिला: शिमला राज्य: हिमाचल प्रदेश, पिन: 171003
00718
4. जम्मू और कश्मीर बादामी बाग (श्रीनगर) शाखा, कश्मीर जिला: बडगाम, पिन: 190001 02295
5. उत्तराखंड देहरादून मुख्य शाखा, 4, कॉन्वेंट रोड, देहरादून, राज्य: उत्तराखंड पिन: 248001 00630
6. गुजरात, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव गांधीनगर शाखा, प्रथम तल, अंचल कार्यालय सेक्टर 10 बी, गुजरात, पिन: 382010 01355
7. मध्य प्रदेश भोपाल मुख्य शाखा टी.टी.नगर, भोपाल-462003, भोपाल, मध्य प्रदेश, पिन: 462003 01308
8. छत्तीसगढ रायपुर मुख्य शाखा पी.बी.न.- 29/61, जयस्तंभ चौक, पिन : 492001 00461
9. राजस्थान जयपुर मुख्य शाखा पी.बी.न.-72, सांगानेरी गेट, राजस्थान, पिन: 302003 00656
10. महाराष्ट्र मुंबई मुख्य शाखा मुंबई समाचार मार्ग, हॉर्निमैन सर्कल, पिन: 400001 00300
11. गोवा, लक्षद्वीप पणजी शाखा, सामने: होटल मंडोवी, दयानंद, दयानंद बंदोदकर मार्ग, पणजी, पिन: 403001 00509
12. उतार प्रदेश लखनऊ मुख्य शाखा, तरावली कोठी, मोतीमहल मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ, पिन: 226001 00125
13. उड़ीसा भुवनेश्वर मुख्य शाखा पी.बी.न.-14, जिला : खुर्दा, राज्य उड़ीसा , पिन-751001 00041
14. पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार कोलकाता मुख्य शाखा समृद्धि भवन 1, स्ट्रैंड रोड, कोलकाता, पिन: 700001 00001
15. बिहार पटना मुख्य शाखा, पश्चिम गांधी मैदान, पटना, बिहार, पिन: 800001 00152
16. झारखंड रांची ब्रांच कोर्ट कंपाउंड,, झारखंड, जिला: रांची, राज्य: झारखंड, पिन: 834001 00167
17. सिक्किम गंगटोक शाखा, एम जी मार्ग, गंगटोक सिक्किम जिला: पूर्वी सिक्किम, पिन : 737101 00232
18. अरुणाचल प्रदेश ईटानगर शाखा- टीटी मार्ग, वीआईपी रोड बैंक टीनाली, ईटानगर, पिन: 791111 06091
19. नगालैंड कोहिमा शाखा, उपायुक्त कार्यालय के पास कोहिमा, नगालैंड पिन: 797001 00214
20. असम गुवाहाटी शाखा, पान बाजार, एमजी रोड, कामरूप, गुवाहाटी, पिन: 781001 00078
21. मणिपुर इंफाल शाखा, एम जी एवेन्यू, इंफाल पश्चिम मणिपुर, पिन: 795001 00092
22. मेघालय शिलांग शाखा, एमजी रोड, जनरल पीओ के पास, जिला: खासी हिल्स), पिन: 793001 00181
23. मिजोरम आइजोल शाखा सोलोमन्स गुफा, जिला: आइजोल, मिजोरम पिन: 796001 01539
24. त्रिपुरा अगरतला शाखा, हरि गंगा बसाक रोड, अगरतला, जिला: त्रिपुरा (पश्चिम), पिन: 799001 00002
25. आंध्र प्रदेश विशाखापत्तनम शाखा रेडनाम गार्डन, जेल रोड, जंक्शन, पेज/वोडाफोन कार्यालय के सामने, पिन: 530002 00952
26. तेलंगाना हैदराबाद मुख्य शाखा बैंक स्ट्रीट, कोटि, हैदराबाद, राज्य: तेलंगाना पिन: 500095 00847
27. तमिलनाडु और पुडुचेरी चेन्नई मुख्य शाखा 336/166, थंबुचेट्टी स्ट्रीट, पैर्री, चेन्नई, तमिलनाडु पिन: 600001 00800
28. कर्नाटक बेंगलुरु मुख्य शाखा पोस्ट बैग नंबर 5310, सेंट मार्क्स रोड, बैंगलोर, पिन: 560001 00813
29. केरल तिरुवनंतपुरम शाखा पी.बी.नं.14, एम.जी.रोड, राज्य: केरल, पिन: 695001 00941