CHANDIGARH, 20 OCTOBER: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती ने कांग्रेस के दलित अध्यक्ष की नियुक्ति पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि उसने हमेशा पिछड़े वर्गों के मसीहा बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके समुदाय की उपेक्षा की है। कांग्रेस अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा और सम्मान को याद नहीं रखती, लेकिन बुरे दिनों में दलितों को बलि का बकरा बनाती है।
कुमारी मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने अच्छे दिनों के दौरान ज्यादातर गैर-दलितों को याद करती है और दलितों को वर्तमान की तरह बुरे दिनों में आगे रखना याद करती है ; जब वह सत्ता से बाहर होती है। क्या यह एक ढकोसला और पाखंडी राजनीति नहीं है? लोग पूछते हैं कि क्या यही है दलितों के प्रति कांग्रेस का असली प्यार?