विजीलैंस ब्यूरो के ए.आई.जी. को एक करोड़ रुपए रिश्वत की पेशकश
CHANDIGARH, 16 OCTOBER: विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने देर रात पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को उस समय पर गिरफ़्तार कर लिया जब वह ब्यूरो के एक सहायक इंस्पेक्टर जनरल ( ए.आई.जी.) को 50 लाख रुपए की रिश्वत की पेशकश कर रहा था। इस सम्बन्धी मीडिया को जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो पंजाब के मुख्य निदेशक श्री वरिन्दर कुमार ने बताया कि इस सम्बन्धी पूर्व मंत्री के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के ए.आई.जी. उडन दस्ता, पंजाब, मनमोहन कुमार के बयानों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 अधीन एफ.आई.आर नंबर 19, तारीख़ 15-10-2022 को दर्ज करके गिरफ़्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि एआईजी मनमोहन कुमार ने ब्यूरो को शिकायत की है कि अरोड़ा ने 14 अक्तूबर, 2022 को उनसे मुलाकात की और उसके विरुद्ध चल रही विजीलैंस जांच में मदद करने के लिए उसको एक करोड़ रुपए की पेशकश की है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रमुख ने आगे कहा कि पूर्व मंत्री ने अगले दिन 15 अक्तूबर 2022 को 50 लाख रुपए मौके पर देने और बकाया रकम बाद में देने की बात की है। उन्होंने बताया कि ए.आई.जी ने इस संबंधी मुख्य डायरैक्टर को अवगत करवा दिया, जिन्होंने मुलजिम मंत्री के खि़लाफ़ रिश्वतखोरी का केस दर्ज करने के हुक्म दे दिए। इस मामले में अरोड़ा को रिश्वत देते हुए गिरफ़्तार करके उसके पास से 50 लाख रुपए बरामद किये गए हैं। इस मामले की अगली जांच जारी है।