खड़गे व थरूर ने नियुक्त किए अपने एजेंट, जानिए क्या रहेगी मतदान की प्रक्रिया
CHANDIGARH, 16 OCTOBER: अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के सोमवार को होने चुनाव के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों की राजधानियों में विस्तृत व्यवस्था की है।
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शर्मा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर खिलाड़ी लाल बैरवा को चंडीगढ़ में कल होने वाले इस चुनाव के लिए मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है। यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 37 प्रतिनिधि सोमवार को सेक्टर 35 स्थित चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में मतदान करेंगे। मतदान सुबह 10 बजे शुरू होगा। मतदान अधिकारी को एआईसीसी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा जारी लिखित दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान प्रक्रिया को संचालित करने और उसकी निगरानी करने का पूरा अधिकार होगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने चण्डीगढ़ में अपने मतदान एजेंट नियुक्त कर दिए हैं, जो पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केन्द्र में मौजूद रहेंगे। राजीव शर्मा ने बताया कि सबसे पहले मतदान अधिकारी द्वारा दोनो उम्मीदवारों के मतदान एजेंटों की उपस्थिति में खाली मतपेटी को सील किया जाएगा। मतदाताओं को मतपत्र पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने अंक 1 अंकित करने के लिए निर्देशित किया जाएगा, जिसे मतपेटी में डालने से पहले उसे तीन बार मोड़ा जाएगा। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मतदान पेटी को सील कर दिया जाएगा और सील पर मतदान एजेंटों द्वारा अपने हस्ताक्षर किए जाएंगे। किसी भी विवाद के मामले में मतदान अधिकारी को उस पर नियमानुसार फैसला लेने का पूरा अधिकार रहेगा। इस फैसले पर किसी एक पक्ष की असन्तुष्टी की सूरत में उसे शिकायत दर्ज करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से संपर्क स्थापित करने की खुली छूट रहेगी।मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।