मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एचएस लक्की व मनीष बंसल, सेक्टर-25 में किया गया मुख्य समारोह का आयोजन
CHANDIGARH, 7 OCTOBER: भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के अवसर पर आज चंडीगढ़ में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आयोजक कमेटी के चेयरमैन रोहताश सोहता पप्पी, संयोजक ओम प्रकाश सैनी एवं प्रधान महासचिव ओमपाल चावर के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई इस शोभायात्रा का रामदरबार कालोनी स्थित भगवान वाल्मीकि विगत धर्म सत्संग सभा के सौजन्य से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। वाल्मीकि समाज के विभिन्न संगठनों के सदस्य हजारों की संख्या में इस शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ विभिन्न प्रकार की झांकियां लेकर शामिल हुए और गाजे-बाजे के साथ खुशियां मनाते तथा नाचते-गाते हुए चले।
शोभायात्रा रामदरबार कालोनी से शुरू होकर सेक्टर-31, 32, सेक्टर-20 गुरुद्वारा, सेक्टर-20 लाइट प्लाइंट से होती हुई सेक्टर-21 22 सेक्टर-23, 24 में होकर सेक्टर-25 स्थित भगवान वाल्मीकि आश्रम के प्रांगण में पहुंचकर एक समारोह के रूप में परिवर्तित हो गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष बंसल थे, जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाफिज अनवार उल हक, गुरु रविदास सभा के प्रधान ओपी चोपड़ा और ट्रेड यूनियन के नेता कृष्ण कुमार चड्ढा, लव कुमार, धानक महासभा चंडीगढ़ के प्रधान सुरजीत खनगवाल भी समारोह में विशेष तौर से पहुंचे। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता एवं शोभायात्रा के संयोजक ओम प्रकाश सैनी ने ज्योति प्रचंड की और पूर्व मेयर हरफूल चंद कल्याण ने धर्म ध्वजारोहण किया। इस शोभायात्रा के दौरान अलग-अलग सेक्टरों में धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह फ्रूट स्टॉल लगाकर शोभायात्रा में आई संगत का स्वागत किया।
फ्रूट खीर व लड्डुओं का वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथियों तथा समाज के बुद्धिजीवियों ने अपने संबोधन में भगवान वाल्मीकि की शिक्षा पर आधारित समाज में बुराइयों को खत्म करने और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सभी को प्रेरित किया। अंत में भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रकट दिवस के उपलक्ष में सेक्टर-25 के निवासियों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर सोसाइटी चंडीगढ़ के तमाम कार्यकर्ता और सोसाइटी के प्रधान धर्मवीर राणा, महासचिव विजेंद्र डुलगच भी शोभायात्रा में शामिल हुए। सेक्टर-25 के निवासियों ने धर्मवीर राणा का फूल-मालाओं से स्वागत किया। समारोह के समापन के बाद सेक्टर-25 के निवासियों ने भंडारे का भी आयोजन किया। इस अवसर पर रवि आदिवाल, राकेश कुमार, लोकेंद्र, मदन सिंह, निखिल तुसामव्वर, भरत कुमार (पूर्व पार्षद), सुनील सैनी, महेंद्र, विनोद लोहाट, रोशन डुलगच, बिशन पुहाल, अशोक चंडालिया, सुजीत, भजनलाल, वेद प्रकाश, कर्मवीर बाला, कर्म सिंह घावरी, रामपाल बिडला, संजू, दीपक नेपाली, सुरेश कुमार, नरेश लोहट, बलविंदर, विजय, पप्पू मलोया, रामकरण कागड़ा, कुलदीप, संजीव मलखा मनीमाजरा, अमर सिंह, कुलदीप, भीम सिंह, राजेश रॉकी, साहिल चावर, विकास कुमार आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।