जेल सुपरिंटैंडेंट पटियाला मनजीत सिंह टिवाना और असिस्टेंट जेल सुपरिंटैंडेंट पटियाला जगजीत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी
CHANDIGARH, 6 OCTOBER: कैदी के फ़रार होने सम्बन्धी मामले में पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा सख़्त कार्यवाही करने के निर्देशों के अंतर्गत जेल विभाग ने आज डिप्टी सुपरीटैंडेंट सुरक्षा पटियाला जेल, वारंट अफ़सर पटियाला और दो वार्डरों को सस्पैंड कर दिया गया है।इस सम्बन्धी जारी हुक्मों अनुसार जेल सुरक्षा के लिए तैनात डी. एस. पी. (सुरक्षा) वरुण शर्मा, पटियाला जेल के असिस्टेंट सुपरीटैंडेंट- कम-वारंट अफ़सर हरबंस सिंह, जेल वार्डर सतपाल सिंह बैलट नंबर 707 और मनदीप सिंह बैलट नंबर 562 को मुअत्तल कर दिया गया है। इसके इलावा जेल सुपरीटैंडेंट पटियाला मनजीत सिंह टिवाना और असिस्टेंट जेल सुपरीटैंडेंट पटियाला जगजीत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बताने योग्य है कि पटियाला जेल के घग्गा ब्लॉक के देदना गाँव का रहने वाला अमरीक सिंह पटियाला जेल में सजा काट रहा था, जहाँ से वह इलाज के बहाने राजिन्द्रा अस्पताल में इलाज के लिए दाखि़ल करवाया गया था। जेल स्टाफ की लापरवाही के कारण उक्त कैदी अस्पताल में से भागने में कामयाब हुआ। इस कैदी को पटियाला जेल से राजिन्द्रा अस्पताल में तबदील करने के दौरान राज्य सरकार की तरफ से तय नियमों का भी उल्लंघन किया गया था। जेल मंत्री ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत की कि किसी भी किस्म की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।