पंजाब विजीलैंस ने पेट्रोल पंप के नाप-तोल की जांच करने के बदले 9000 रुपए रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

CHANDIGARH, 3 OCTOBER: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत आज बठिंडा में तैनात एक इंस्पेक्टर लीगल मीटरोलॉजी (वजऩ और माप) कविन्दर सिंह को 9000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी कविन्दर सिंह को अकाल परिवार पेट्रोल पंप बठिंडा के मालिक कँवर यादविन्दर सिंह निवासी बठिंडा की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।    

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर दोष लगाया है कि उक्त इंस्पेक्टर सालाना वजऩ और माप के निरीक्षण सम्बन्धी पेट्रोल पंप पर मशीनों की स्टैंपिंग करने के बदले 9000 रुपए की रिश्वत की माँग कर रहा है। इसके अलावा उक्त मुलजिम ने पंप के कर्मचारी को अपनी गाड़ी में 15 लीटर पेट्रोल भरने के लिए भी कहा, परन्तु उसके लिए कोई रकम अदा नहीं की। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सूचना की पड़ताल करने के बाद विजीलैंस ब्यूरो टीम ने उक्त दोषी इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 9000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो, थाना सदर बठिंडा में मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।  

error: Content can\\\'t be selected!!