CHANDIGARH: चंडीगढ़ में कोरोना का प्रकोप अब लगातार घटता जा रहा है। कोरोना मरीजों के आंकड़े ऐसे संकेत दे रहे हैं। चंडीगढ़ से लगातार तीसरे दिन अच्छी खबर आई है। आज भी शहर में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। इससे पहले कई महीनों बाद सोमवार को चंडीगढ़ में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी, जबकि मंगलवार को जिस बुजुर्ग की मौत हुई, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी और उसकी मौत के बाद जांच में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया था।
मात्र 54 नए संक्रमित मिले, 118 ठीक हुए
शहर में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को मात्र 54 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 118 लोग आज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। शहर में कोरोना की इस ताजा स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है लेकिन लोगों से अपील की है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। घर से बाहर निकलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें और मास्क लगाना कतई न भूलें।