जैन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन भी सौंपा
CHANDIGARH, 3 OCTOBER: पंजाब एवं चण्डीगढ़ की कई क्रिश्चियन संस्थाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार के अपर महासालिसिटर तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन से उनके निवास पर भेंट की तथा उन्हें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम लिखा एक ज्ञापन दिया, जिसमें पंजाब के विभिन्न इलाकों में इसाईयों पर हो रहे हमलों को रोकने तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अर्नस मसीह सचिव पंजाब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पंजाब में इसाईयों पर हमले और अत्याचार बढ़ रहे हैं, जिसके कारण समाज में तनाव पैदा हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इस समुदाय की पंजाब में पूर्ण सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं। जैन ने इस अवसर पर कहा कि भारत के संविधान के अनुसार कानून व्यवस्था का दायित्व राज्य सरकार का है परन्तु फिर भी वह उनका ज्ञापन गृहमंत्री अमित शाह को भेंज देंगे। जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार की नीति सभी धर्मों के अनुयायियों को बराबर का सम्मान देने की तथा सभी वर्गो के लोगों को साथ लेकर सबका साथ और सबका विकास करने की नीति है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सभी धर्मों का तथा सभी नागरिकों का बराबर सम्मान करती है तथा सभी की सुरक्षा की कामना करती है। प्रतिनिधिमंडल में विनोद प्रोचिया, पास्टर सिबु बाबू, बैनी, राज कुमार, स्टेफन डेनियल, संदीप सिद्धु, रोहित मसीह, मास्टर नरेन्द्र पॉल, नीतिन सालीम, नरेष कुमार, असीम सिद्धु और पास्टर स्वराज सिद्धु भी शामिल थे।