हिमाचल महासभा चंडीगढ़ का दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामैंट शुरू

पार्षद हरदीप सिंह बुटेरला व गुरबख्श रावत ने खेला फ्रैंडली मैच

CHANDIGARH, 1 OCTOBER: हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट का आज सैक्टर-42 स्थित स्पोर्टस कम्पलैक्स में शुभारंम्भ हुआ, जिसमें पार्षदों सरदार हरदीप सिंह बुटेरला व गुरबख्श रावत ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन करने के पश्चात एक फ्रैण्डली मैच खेला।

तत्पश्चात ट्राईसिटी के अतिरिक्त शिमला, करनाल, लुधियाना व जालंन्धर से आए खिलाडियों ने एक के बाद एक 85 धुआंधार मैच खेले, जिसमें  राम कुमार गौतम, जिला आयुक्त, नाहन हिमाचल प्रदेश ने भी अपने जौहर दिखाए। इसके अतिरिक्त पीजीआई के डॉक्टरों के अलावा पंजाब विश्वविद्यालय से भी कई नामी हस्तियों नें उत्तम खेल का प्रदर्शन किया। सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती ने बताया कि रविवार को सुबह 08.00 बजे से दोपहर तीन बजे तक 36 मैच सेमी फाइनल और फाइनल के खेले जाऐंगे। खिलाड़ियों ने अपने अभिभावकों सहित हिमाचली धाम का लुत्फ उठाया और महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। 

error: Content can\\\'t be selected!!