CHANDIGARH, 28 SEPTEMBER: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2022 कर दिया गया है, पहले यह तिथि 27 सितम्बर, 2022 निर्धारित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा वर्ष-2017 में पास की है उनके प्रमाण-पत्र की वैधता वर्ष-2024 तक रहेगी।
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 12 व 13 नवम्बर, 2022 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए अभी तक (आज 28 सितम्बर प्रात: 11:00 बजे तक) कुल 259207 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किए जा चुका है, जिसमें लेवल-1 पी.आर.टी. के 50929, लेवल-2 टी.जी.टी. के 124431 तथा लेवल-3 पी.जी.टी. के 83847 अभ्यर्थी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों अर्थात् नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, अंगुठे का निशान, फोटोयुक्त पहचान-प्रमाण, आधार नम्बर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में सुधार/शुद्धि भी 01 अक्तूबर से 03 अक्तूबर, 2022 तक ऑनलाइन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 9717894424, 9810285068, 9289528561 व 9289517562 एवं ई-मेल आई०डी० htet2022@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।