CHANDIGARH, 28 SEPTEMBER: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान आज संगरूर जिले की नगर कौंसिल सुनाम के पूर्व प्रधान बघीरथ राय को सरकारी फंडों में गबन करने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से नगर कौंसिल सुनाम में फंडों के घपले की गहन जांच की गई जिस दौरान पता लगा कि बघीरथ राय ने अपनी सरकारी गाड़ी की मुरम्मत के जाली बिल तैयार किये थे।
इसके इलावा उसने अपने दो बार के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार निर्धारित इश्तिहार नीति को नगर कौंसिल में सही ढंग से लागू नहीं किया जिस कारण सरकारी ख़जाने को करीब 4 लाख रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगे कार्यवाही की जा रही है।