वोटिंग 25 सितम्बर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक, परिणाम भी उसी दिन घोषित होगा
CHANDIGARH, 21 SEPTEMBER: डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी चंडीगढ़ के चुनाव को लेकर शहर के डोर टू डोर गारबेज कलेक्टरों में गहमागहमी तेज हो गई है। आज नामांकन के आखिरी दिन डोर टू डोर गारबेज कलेक्टरों की ओर से प्रधान पद के लिए धर्मवीर राणा और सुरेंद्र कागड़ा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। इसी के साथ मुकाबले की तस्वीर साफ होने के बाद तय हो गया कि यह चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है।
डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी चंडीगढ़ के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि चुनाव के लिए वाल्मीकि मंदिर सेक्टर 24 में मतदान प्रक्रिया 25 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी और उसके 2 घंटे बाद वोटों की गिनती के उपरांत चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव समिति का फैसला सर्वमान्य होगा। आज नामांकन प्रक्रिया चुनाव समिति के सदस्य ओम प्रकाश सैनी चेयरमैन, विशन पुहाल उप चेयरमैन, राजेश कालिया मुख्य सलाहकार, वेद प्रकाश राणा महासचिव, अशोक कुमार चंडालिया सचिव, रणबीर घुगी कैशियर, रमेश सारसर प्रेस सचिव की देखरेख में पूरी हुई। चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होंगे। चुनाव समिति में कोई भी व्यक्ति अपने पद का दुरुपयोग करता है तो उसे तत्काल पद से निष्कासित कर दिया जाएगा।