जैन स्थानक पंचकूला में श्रद्धा से मनाई गई महासाध्वी वीणा जी महाराज की 54वीं दीक्षा जयंती

विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन

PANCHKULA, 21 SEPTEMBER: सरलमना महासाध्वी श्री वीणा जी महाराज की 54वी दीक्षा जयंती आज जैन स्थानक सैक्टर 17 पंचकूला में श्रद्धा के साथ मनाई गई, जिसमें अम्बाला, रोपड, खरड़, लुधियाना, चंडीगढ़, बनूंड, कालका, पिंजोर आदि शहरों से सभी गुरु भक्त, श्रावक श्राविकाएं शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं Additional Solicitor General of Indian सत्यपाल जैन एवं वरिंदर कुमार जैन A.D.C. Municipal Corporation Mohali ने भी गुरुणी मैया के श्री चरणों उपस्थिति दर्ज कराई।

इस बीच यहां 11 सितम्बर से 21 सितम्बर तक साध्वी रत्ना, प्रतिभापूंज, कोकिल कंठी, प्रबल पुरूषार्थी संचिता जी म.सा. की सदप्रेरणा से जप, तप, सामायिक दिवस, एकासना दिवस, दया दिवस, आत्म ध्यान साधना दिवस, माता पिता दिवस, पडोसी दिवस, नमोथूणम दिवस, लोग्गस दिवस और आज गुणगान दिवस मनाया गया। गुरुणी जी के इस उत्सव में एसएस जैन सभा सैक्टर 17 पंचकूला के प्रधान ईश कुमार जैन सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने भी गुरुणी जी के चरणों में अपनी सेवा और उपस्थिति दर्ज कराई। गुरु कृपा सेवा सोसाइटी के Chairman धर्मबाहादुर जैन एवं हरियाणा महासभा के प्रधान जेपी जैन ने भी अपने सभी सदस्यों सहित गुरु चरणों में श्रद्धा अर्पित की। गुरुणी मैया महासाध्वी श्री वीणा जी जैन स्थानक सैक्टर 17 पंचकूला में विराजमान हैं। प्रति दिन 8.15 से 9.15 तक प्रवचन सभा चल रही है।

error: Content can\\\'t be selected!!