भाजपाइयों ने स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी कर खादी व स्थानीय उत्पादों को किया प्रोत्साहित
PM Modi’s birthday celebration CHANDIGARH, 20 SEPTEMBER: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस (Prime Minister Narendra Modi’s birthday )के उपलक्ष में 17 सितम्बर से शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा के तहत आज चौथे दिन वोकल फॉर लोकल अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने खादी तथा स्वदेशी लोकल उत्पादों की खरीदारी कर लोकल उत्पादों की खरीद को प्रोत्साहित किया।
चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता (Chandigarh Pradesh BJP Spokesperson) कैलाश चंद जैन ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पखवाडा संयोजक देवेंद्र सिंह व कार्यक्रम संयोजक सुनीता भट्ट तथा प्रदेश सचिव अनु मक्कड़ के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान रानी लक्ष्मी बाई जिला इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा के नेतृत्व में सेक्टर-17 के खादी आश्रम से, भीमराव अंबेडकर जिला इकाई के अध्यक्ष रविंद्र पठानिया के नेतृत्व में सेक्टर-38 के खादी आश्रम से, भारत रत्न अटल जिला इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर-22 खादी आश्रम से, शहीद भगत सिंह जिला इकाई के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सेक्टर-38 खादी आश्रम से तथा दीनदयाल उपाध्याय जिला इकाई के अध्यक्ष मनु भसीन के नेतृत्व में मनीमाजरा खादी आश्रम से खरीदारी की गई। इसी प्रकार, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला इकाई के अध्यक्ष नरेश पांचाल के नेतृत्व में बुड़ैल में कुम्हारों से मिट्टी के बर्तन खरीद कर लोगों में बांटे गए तथा उपाध्यक्ष सुनीता भट्ट व सचिव अनु मक्कड़ ने सेक्टर-38 की ऊन मार्केट से हाथ से बने स्वेटर खरीद कर जरूरतमंदों को बाटे। सभी केंद्रों पर स्वदेशी लोकल माल की खरीदारी कर वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पार्षद कंवर राणा, महेश इंदर सिद्धू व मनोज सोनकर सहित सभी जिला, मण्डल व मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।