मोदी सरकार के प्रयासों की बदौलत ही देशवासी कोरोना जैसी भयंकर महामारी से उबर सकेः अरुण सूद
PM Modi’s birthday celebration CHANDIGARH, 19 SEPTEMBER: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस (Birthday of Prime Minister Narendra Modi) के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा द्वारा 17 सितम्बर से शुरू किए गए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज तीसरे दिन चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा ने कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर हेल्प डेस्क लगाए और भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण केंद्रों पर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्ट डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही टीकाकरण करवाने वाले व्यक्तियों को फल, जूस व अन्य पौष्टिक सामग्री वितरित की।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता (State BJP Spokesperson) कैलाश चंद जैन ने बताया कि सेवा पखवाडा के अंतर्गत आज चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिला व शहीद भगत सिंह जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया तथा सतेंद्र सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल सेक्टर-16 के टीकाकरण केंद्र में जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण, विशेषकर बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया तथा फल व जूस का वितरण किया गया।
इसी प्रकार सिविल अस्पताल सेक्टर-22 में रानी लक्ष्मीबाई जिला इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जबकि दीनदयाल उपाध्याय जिला इकाई ने अध्यक्ष मनीष भसीन के नेतृत्व में मनीमाजरा सिविल अस्पताल में टीकाकरण सहयोग अभियान चलाया। इसके अलावा सेक्टर-45 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ. नरेश पांचाल ने तथा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 में भारत रत्न जिला इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने टीकाकरण सहयोग अभियान चलाया। इस अवसर पर भाजपा के जिला, मंडल, मोर्चा व प्रकोष्ठों के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें मुख्यतः भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक अमित जिंदल, देवी सिंह, मोहित सूद, पूर्व मेयर रविकांत शर्मा, पार्षद कंवरजीत सिंह राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित जिंदल, रविन्द्र मालिक आदि शामिल रहे।
इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष (Chandigarh State BJP President) अरुण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश के 120 करोड़ लोगों के कोरोना से बचाव के लिए फ्री टीकाकरण उपलब्ध करवाया और अब बूस्टर डोज दी जा रही है, जिसकी बदौलत देशवासी कोरोना जैसी भयंकर महामारी से उबर सके हैं। अरुण सूद ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की कार्यशैली ही है, जिसकी वजह से देशवासी खुले में सांस ले रहे हैं। ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे भारतवासी शत-शत नमन करते हैं।