नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

CHANDIGARH, 18 SEPTEMBER: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं । यह आवेदन पत्र ऑनलाइन  पोर्टल www.awards.gov.in पर 31 अक्तूबर 2022 तक भेजे जा सकते हैं । आवेदन पत्र भी पोर्टल पर उपलब्ध है।

सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार महिला सशक्तिकरण, विशेष रूप से कमजोर और हाशिए पर रहने वाली महिलाओं की भलाई के लिए काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए दिये जाते हैं । नारी शक्ति पुरुस्कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://wcd.nic.in/acts/guidelines-nari-shakti-puraskar-w®ww-onwards देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इन पुरुस्कारों के लिए आवेदक महिला की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए तथा इन पुरुस्कारों के लिए आवेदन करने वाली संस्था गत 5 वर्षों से इस दिशा में कार्य कर रही हो। यह पुरस्कार महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के सामाजिक उत्थान व उनकी आत्मनिर्भरता के लिए किये गए महिलाओं अथवा संस्थाओं के उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किये जाते हैं ।  

error: Content can\\\'t be selected!!