CHANDIGARH: चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में कोरोना का प्रकोप लगातार घटने की सूचना के बीच चंडीगढ़ के लिए आज राहत की बड़ी खबर आई है। कई महीनों बाद सोमवार को चंडीगढ़ में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है और नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है।
सोमवार को चंडीगढ़ में कोरोना के मात्र 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 63 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि आज कोरोना से मौत की कोई खबर नहीं है। रविवार को भी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी।