चण्डीगढ़ में स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या बढ़ाई जाए: अनिल दुबे

स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट का हवाला देकर निगमायुक्त के समक्ष उठाई मांग 

CHANDIGARH, 30 AUGUST: पूर्व उपमहापौर व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल दुबे ने नगर निगमायुक्त अनंदिता मित्रा से मिल कर उनके समक्ष शहर में और स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस दिए जाने  की मांग उठाई है। उन्होंने इस बाबत स्ट्रीट वेंडर्स ( प्रोटेक्शन ऑफ़ लिवलीहुड एंड रेगुलेशन ऑफ़ स्ट्रीट वेंडिंग ) एक्ट का हवाला देते हुए बताया कि इस एक्ट के सेक्शन 25 के मुताबिक किसी भी क्षेत्र की कुल जनसँख्या के २.५ प्रतिशत के अनुपात से स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की लगभग 12 लाख की जनसँख्या के हिसाब से यदि इस एक्ट के मुताबिक देखा जाए तो वेंडर्स 29 हज़ार लाइसेंस दिए जाने चाहिए थे जबकि वर्तमान में नगर निगम ने लगभग 10 हज़ार लाइसेंस ही जारी किए हैं। इनमें से भी एक मोटे अनुमान के मुताबिक 4 हज़ार से 45 सौ वेंडर्स ही काम कर रहे हैं।  

अनिल दुबे ने कहा कि ये देखते हुए स्ट्रीट वेंडर्स का नए सिरे से सर्वे कराया जाए व लाइसेंस होने बावजूद उचित जगग ना मिलने के कारण काम नहीं कर रहे स्ट्रीट वेंडर्स की फीस भी माफ़ की जाए। इसके अलावा जब तक नया सर्वे पूरा नहीं हो जाता तब तक मोजूदस कार्यरत स्ट्रीट वेंडर्स को न हटाया जाए। उपायुक्त ने उन्हें शीघ्र इस और कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है। 

error: Content can\\\'t be selected!!