CHANDIGARH, 10 AUGUST: चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट व सिंडीकेट के सदस्य सत्यपाल जैन ने कहा है कि समाज के उन वर्गों को भी जीने का बराबर का हक है, जिन्हें भगवान ने जीवन का हर सुख प्रदान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ विभिन्न त्यौहार मनाना समाज में समरसता की ओर आवश्यक कदम है।
जैन आज पंजाब विश्वविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल नम्बर 8 एवं सेंटर फॉर सोशल वर्क द्वारा आयोजित ‘रक्षाबंधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते बोल रहे थे। इस दौरान एच.आई.वी. पॉजिटिव महिलाओं ने पूर्व सांसद सत्यपाल जैन को राखी बांधी। यह महिलाएं पंजाब के विभिन्न स्थानों से आई थीं। सेंटर फॉर सोशल वर्क की तरफ से इन महिलाओं को उपहार भी दिए गए। जैन ने कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. गौरव गौड़ तथा हॉस्टल की वार्डन डॉ. सिमरन कौर द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उनकी प्रशंसा की।