CHANDIGARH, 01 AUGUST: नशों के विरुद्ध मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुये पंजाब पुलिस ने सोमवार को बख़ास्र्त इंस्पेक्टर परमिन्दर सिंह बाजवा के घर से 3710 नशीली गोलियां (ट्रैमाडोल एस. आर. 100 मिलीग्राम) और 4.7 किलो नशीला पाउडर बरामद किया है। यह जानकारी आज यहां आई. जी. पी. हैड्डकुआरटर सुखचैन सिंह गिल ने दी।
यह घटनाक्रम पंजाब पुलिस ने दो व्यक्तियों को नशों के मामले में फसाने और उनसे बड़ी रकम वसूलने के लिए फिऱोज़पुर के नारकोटिक कंट्रोल सैल में तैनात इंस्पेक्टर बाजवा और उसके 2 पुलिस सहयोगियों की बर्खासतगी से एक हफ्ते बाद सामने आया है। नौकरी से बख़ास्र्त किये गए दो अन्य पुलिस मुलाजिमों की पहचान ए. एस. आई. अंग्रेज सिंह और हैड कांस्टेबल जोगिन्द्र सिंह के तौर पर हुई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आई. जी. पी. सुखचैन गिल ने बताया कि उक्त मामले की जांच जारी रखते हुये फिऱोज़पुर की पुलिस टीमों ने बख़ास्र्त परमिन्दर बाजवा के किराये के घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की हाजिऱी में बनती कानूनी प्रक्रिया के अनुसार तलाशी की गई। उन्होंने बताया कि इस बरामदगी सम्बन्धी बख़ास्र्त इंस्पेक्टर बाजवा के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत फिऱोज़पुर के थाना कुलगढ़ी में एक नयी एफ. आई. आर नं. 99 तारीख़ 1 अगस्त, 2022 को दर्ज की गई है और आगे जांच जारी है।