CHANDIGARH, 24 JULY: केन्द्र सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं के कार्य की सराहना के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन नाम से एक राष्ट्रीय पुरस्कार शुरू किया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गठित यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष उन संस्थाओं और व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिन्होंने आपदा के समय उल्लेखनीय कार्य किया है। इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन विभाग के पोर्टल www.awards.gov.in पर ऑनलाईन भेज सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2022 है।