CHANDIGARH, 17 JULY: शहर में पुराने और खोखले हो चुके बड़े पेड़ गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। आज सुबह सेक्टर-43 में एक बहुत बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया। यह हादसा सुबह 5 बजे हुआ। उस समय तेज बारिश हो रही थी, जिस वजह से किसी पैदल यात्री को हानि नहीं पहुंची।
पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद प्रेमलता मौके पर पहुंच गईं और स्थान का जायजा लिया। नगर निगम के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के कर्मी भी वहां कुछ समय बाद पहुंच गए और पेड़ को हटाना शुरू कर दिया। इस पेड़ के गिरने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पार्षद प्रेमलता ने कहा कि चंडीगढ़वासी कार्मल कॉन्वेंट स्कूल के हादसे के डरे हुए हैं। प्रशासन को चाहिए कि पुराने व सूखे हुए पेड़ों का जल्द सर्वे करवा कर समस्या का जल्दी हल निकाला जाए।