बापूधाम कालोनी में सोमवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध करेगी कांग्रेस

बापूधाम के लोगों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: रवि ठाकुर

CHANDIGARH, 16 JULY: कांग्रेस भवन सेक्टर-35 चंडीगढ़ में आज हुई एक बैठक के दौरान सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सामने बापूधाम कॉलोनी का मुद्दा भी उठा। बता दें कि नगर निगम द्वारा बापूधाम कॉलोनी में सोमवार से एमसी लैंड पर किए हुए कब्जे को हटाने के लिए 12 अगस्त तक 26 दिनों के लिए एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाने की घोषणा की गई है।

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव रवि ठाकुर ने कहा कि बापूधाम कालोनी में दोबारा एंक्रोचमेंट हटाने का प्रशासन ने समय दिया है लेकिन जब लोग अपने मकान बना रहे थे तब प्रशासन कहां था ? उन्होंने कहा कि मैं प्रशासनिक अधिकारियों से पूछना चाहता हूं कि आपको इस तरह की कार्रवाई के लिए बापूधाम कॉलोनी ही क्यों दिखती है। चाहे वह कोरोनाकाल हो, चाहे डिमोलिशन का मामला हो, इसी कालोनी के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि अभी तो कोरोनाकाल में जो लोगों का नुकसान हुआ, उसकी भरपाई ही नहीं हुई थी और अब इनके छोटे-छोटे मकानों को भी तोड़ने की तैयारी की जा रही है।

कांग्रेस नेता रवि ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता बापूधाम कॉलोनी में कोई बड़ा प्रोजेक्ट तो ला नहीं सके, उल्टा अपने आपको बापूधाम की जनता का सबसे बडा हितैषी कहने वाले भाजपा पार्षद एवं सीनियर डिप्टी मेयर बापूधाम को तुड़वा रहे हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि बापूधाम कालोनी के लोगों के साथ अन्याय को कांग्रेस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर कांग्रेस ने निर्णय लिया कि सोमवार को प्रशासन एवं म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की इस गरीबविरोधी ड्राइव का जोरदार विरोध किया जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!