AAP पार्षद प्रेमलता ने किया प्रशासन से सवाल, पिछले 7 महीनों से सेक्टर-34, 35 और 43 के गरीबों का राशन कहां जा रहा ?
डीएफओ के बर्ताव पर भी जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग की
CHANDIGARH, 15 JULY: चंडीगढ़ के वार्ड नंबर-23 से आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद प्रेमलता ने अपने वार्ड के गरीब लोगों के लिए सरकार की तरफ से आ रहे गेहूं के बंटवारे में फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा घपला किए जाने तथा इस मामले में आवाज उठाने पर डीएफओ मनोज कुमार द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
पार्षद प्रेमलता ने बताया कि कल उन्होंने डीएफओ मनोज कुमार से बात की थी कि मेरे वार्ड में गेहूं कब बंटी जाएगी। इस पर डीएफओ मनोज ने कहा कि आपके एरिया में गिने-चुने इंसान हैं और एक-दो दिन में मैं आपको बता दूंगा, मैसेज कर दूंगा जब वितरण होगा लेकिन आज सुबह करीब 10 बजे सेक्टर-43 के कम्युनिटी सेंटर में एक ट्रक आया, जिसके अंदर गेहूं थी। जब कम्युनिटी सेंटर के चौकीदार ने मुझे फोन पर बताया कि मैडम एक ट्रक आया है, तब मैंने जाकर देखा कि वह ट्रक फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट का था।
पार्षद प्रेमलता ने बताया कि जब मैंने आज डीएफओ मनोज कुमार को फोन किया और उनसे पूछा कि आपने मुझे बोला था कि ट्रक भेजने से पहले मैं आपको बताऊंगा लेकिन मुझे कुछ भी नहीं बताया गया, न ही जिनको राशन देना है उनको कोई मैसेज किया गया। प्रेमलता ने बताया कि इस पर डीएफओ मनोज कुमार बदतमीजी पर उतर आए और कहा कि किस बात के आप काउंसलर हो, जो 7 लोगों को कॉल कर नहीं भुला सकते या आपके पास उनका नंबर नहीं है, जो आप फोन नहीं कर सकते।
पार्षद प्रेमलता ने बताया कि जब से मैं पार्षद बनी हूं, तब से पिछले 7 महीने में एक बार भी मेरे एरिया में राशन व गेहूं नहीं बंटी। आज फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के डीएफओ मनोज कुमार ने सिर्फ फॉर्मेलिटी की है और अपना पल्ला यह ट्रक भेजकर झाड़ा है कि कहीं पार्षद नगर निगम हाउस में इस मामले को न उठा दें। पार्षद प्रेमलता ने प्रशासन से अपील की है कि अपने अधिकारियों को महिला व पार्षद से बोलने की तमीज सिखाएं। आज अगर महिला पार्षद के साथ ऐसा बर्ताव किया गया है तो चंडीगढ़ के आम नागरिकों के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पार्षद प्रेमलता ने कहा कि पिछले 7 महीने में मेरे वार्ड के लोगों का राशन कहां गया है, उसका पूरा ब्योरा भी मुझे उपलब्ध कराया जाए । उन्होंने कहा कि अगर मेरे वार्ड के नागरिकों को पिछले 7 महीने में राशन नहीं मिला है तो डीएफओ मनोज कुमार पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सरकार की योजनाएं सही तरीके से गरीब नागरिकों तक पहुंचाई जा सके।