CHANDIGARH, 13 JULY: से. 29 स्थित साई मंदिर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर विशेष तौर पर हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं बाबा की प्रतिमा का साईं भक्तों ने अपने हाथों से मंगल स्नान करवा कर जलाभिषेक किया। इसके लिए मंदिर खुलने से पूर्व तड़के ही श्रद्धालुओं की लम्बी लाइनें लग चुकीं थी। मध्यान्ह आरती के बाद चण्डीगढ़ पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीर रंजन ने लंगर वितरित करके दोपहर के भोज का शुभारम्भ किया।
मंदिर कमेटी के मुताबिक प्रात:पांच बजे बाबा की कांकड़ आरती के पश्चात् पुरुष भक्तों द्वारा बाबा की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया गया। तत्पश्चात् बाबा का अभिषेक व बाबा को भोग अर्पण के बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पाजंलि भेंट की गई। प्रातः आठ बजे साईं सच्चरित्र का पाठ आरंभ हुआ। दोपहर 12 बजे बाबा की मध्यान्ह आरती के बाद 108 साधुओं के लिए सामूहिक भोज हुआ जिसका शुभारम्भ चण्डीगढ़ के पुलिस प्रमुख प्रवीर रंजन ने किया। बाद में साधुओं को वस्त्रादि भी दान किये गए। साधुओं के पश्चात् आम जन के लिए भी अटूट भंडारा बरताया गया।