CHANDIGARH, 26 JUNE: केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस 27 जून को यहां कांग्रेस भवन सेक्टर 35-सी, के सामने धरना आयोजित करेगी।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने एक प्रेस बयान में कहा कि यदि इस मनमानी योजना के प्रावधानों से सशस्त्र सेनाओं में भर्ती की गई तो यह लंबे समय से चली आ रही सुरक्षा बलों के संस्कारों और कार्य संस्कृति का अवमूल्यन सुनिश्चित करेगी, जो सुरक्षा बलों के आत्म बल पर एक आघात होगा। राजीव शर्मा ने कहा कि जब भी देश में राष्ट्रीय हितों की रक्षा का सवाल उठता है, कांग्रेस हमेशा सबसे आगे रह कर देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाती रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी की चंडीगढ़ इकाई सभी उपलब्ध संवैधानिक साधनों का सहारा लेकर केंद्र सरकार को इस विवादास्पद स्कीम को रद्द करने के लिए कहेगी, जिसका सेना में शामिल होने के इच्छुक देश के प्रबुद्ध और देश भक्त युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है।