CHANDIGARH: गांधी रेहड़ी एवं थड़ा मार्केट सेक्टर 29-सी के पदाधिकारियों की एक बैठक कांग्रेस के चण्डीगढ़ प्रदेश महामंत्री शशि शंकर तिवारी क़ी अध्यक्षता मे हुई, जिसमे समस्त मार्केट कमेटी के सदस्यों ने हरीश छाबड़ा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया।
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कमेटी के सदस्यों में सुरेंद्र कुमार, त्रिभुवन, राम रत्न, शिव शंकर शामिल थे। छाबड़ा का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। एसएस तिवारी ने बताया कि हरीश छाबड़ा एक सप्ताह के अंदर अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
इस मौके पर मार्केट वालों ने बताया कि सबसे बड़ी दिक्कत इस मार्केट मे पानी की है। जबसे भाजपा निगम की सत्ता मे आई तो सबसे पहले नल ही कटवा दिया। इसके अलावा अभी तक चण्डीगढ़ मे अन्य रेहड़ी मार्केट वालो को पक्के बूथ मिल गए लेकिन 29 सेक्टर वालो को अभी तक पक्के बूथ नही मिले।
समस्त मार्केट वालो ने एकजुट होकर मांग की कि उन्हें यहीं पर पक्के बूथ बनाकर दिए जाएँ। इस पर नवनियुक्त अध्यक्ष हरीश छाबड़ा ने कहा कि मै आपकी सारी समस्याओं का प्रशासन से बात करके समाधान करवाऊंगा।