CHANDIGARH, 24 MAY: जाने मानेे लेखक एवं ज्योतिषी मदन गुप्ता सपाटू को ज्योतिष प्रांगण संस्था द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि सपाटू गत 50 वर्षों से ज्योतिष के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं। टी.वी ,रेडियो, समाचार पत्र- पत्रिकाओं द्वारा वे ज्योतिष के वैज्ञानिक पक्ष को उजागर करते रहे हैं। 1975 से लेकर अब तक उनकी एक एक भविष्यवाणियां सही सिद्ध हुई हैं। संजय गांधी की अक्समात दुर्घटना, भुज का भूकंप, विश्व कप, मौसम, मुख्य मंत्रियों, प्रधानमंत्रियों की, कोरोना जैसी महामारी आदि की पूर्व जानकारी मीडिया के माध्यम से देते रहे हैं।
मदन गुप्ता सपाटू को अब तक विभिन्न सामाजिक,धार्मिक,एवं ज्योतिषीय संस्थाएं उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाज चुकी हैं। इससे पूर्व हरियाणा एवं पंजाब के पूर्व राज्यपाल भी सम्मानित कर चुके हैं।
14 सितंबर 2000 को नई दिलली में हिन्दी दिवस पर तत्कालीन गृह मंत्री लाल कृष्ण अडवानी द्वारा उन्हें साहित्य में विश्ष्टि योगदान के लिए विश्व हिन्दी सम्मेलन में स्वर्ण पदक,प्रशस्ति पत्र एवं राष्ट्री्य हिन्दी सेवी सहस्त्राब्दी सम्मान दिया गया।
वे देश की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और अब तक 50 हजार से अधिक लेख आदि विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। 73 वर्षीय सपाटू आज भी टी .वी. कार्यक्रमों के अलावा सप्ताह में 5 पत्रों में नियमित स्तंभ लिख रहे हैं और मरणोपरांत संपूर्ण देहदान का संकल्प ले चुके हैं।