CHANDIGARH, 23 MAY: हरियाणा पुलिस ने लैपटॉप से लदे ट्रक को नूंह जिले से बरामद कर लगभग 8 करोड़ रुपये के नामी ब्रांड के 1294 लैपटॉप भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नूंह जिले के निवासी नियामत और नईम नाम के दो आरोपियों ने वाहन मालिक शह पर काफी मात्रा में कंपनी से लैपटॉप चोरी करके ट्रक में भरकर लाए है। आरोपी गांव रायपुरी में एक खाली प्लॉट पर वाहन को खाली कर रहे हैं।
सूचना के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत घटनास्थल पर रेड की और राजस्थान नंबर के ट्रक को बरामद किया, जिसमें करीब 8 करोड़ रुपये कीमत के 1294 लेनोवो लैपटॉप भी बरामद हुए। हालांकि सभी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए। बदमाशों की लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी ने की सराहना इस बीच, डीजीपी हरियाणा श्री पी.के. अग्रवाल ने चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की भारी मात्रा में बरामदगी करने के लिए पुलिस अधीक्षक नूंह और उनकी समस्त टीम की सराहना की। एक अन्य मामले में पुलिस ने नूंह जिले से 3000 रुपये के इनामी बदमाश सलीम उर्फ गांजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जो हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में कई आपराधिक मामलों में वांछित था।