CHANDIGARH, 30 APRIL: सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज की लाल चंद रिसर्च लाइब्रेरी में आयोजित की गई दुर्लभ पुस्तकों और पांडुलिपियों की प्रदर्शनी का समापन समारोह आज आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत पुस्तकालय क्लब ‘राह’ की महासचिव निष्ठा ने सभी का स्वागत करते हुए की।
इसके बाद ‘राह’ की संयुक्त सचिव हिमांशी ने चार दिवसीय प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन शर्मा ने चार दिवसीय प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर छात्रों को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज की लाइब्रेरियन दीप्ति मदान ने इस आयोजन में गहरी रुचि लेने के लिए संकाय और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। संकाय सदस्यों डॉ. सुमन भारती, डॉ. घनश्याम देव, डॉ. कविता आनंद और डॉ. आराधना शर्मा ने लालचंद अनुसंधान पुस्तकालय में विधिवत संरक्षित प्राचीन भारतीय बौद्धिकता पर अपने विचार साझा किए। आयोजन में अनन्या, रीतिश, यश आदि छात्रों ने भी अहम योगदान दिया। राह क्लब के अध्यक्ष आकाश ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में छात्रों को पवित्र गीता वितरित की गई। यह कार्यक्रम पुस्तकालय स्टाफ सदस्यों और लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ के छात्र सदस्यों के टीम वर्क का परिणाम था।