CHANDIGARH, 17 APRIL: हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के 5600 गांवों में आज 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और सरकार का प्रयास है कि आगामी एक वर्ष में प्रदेश के हर गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए।
बिजली मंत्री रविवार को रानियां में आयोजित खुला दरबार में हलके के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने 50 से भी अधिक गांवों के लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उपस्थित अधिकारियों को समाधान करने बारे दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बिजली लाइन लॉस प्रतिशत को काफी कम करके निगम को घाटे से उबारने का काम किया गया है। किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। नये कनेक्शनों के लिए तीन महीने बाद पोर्टल को खोल दिया जाएगा। सोलर ऊर्जा के ट्यूबवेल कनेक्शन देने में देशभर में हरियाणा नंबर एक पर है। कुसुम योजना के तहत अब तक 33 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सरकार का लक्ष्य 50 हजार कनेक्शन देने का है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
बिजली मंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों की भागीदारी से ही क्षेत्र का विकास संभव है। धन के अभाव में कोई विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को कार्य करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
बिजली मंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है। इसलिए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रानियां हलके को विकास के मामले में अग्रणी बनाया जाएगा। यहां के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हलके के लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है।