CHANDIGARH, 16 APRIL: संवाद साहित्य मंच चंडीगढ़ की ओर से आज प्रसिद्ध कवि आर.के.भगत के नव प्रकाशित काव्य संग्रह “आईना का” विमोचन, चर्चा और काव्य गोष्ठी का आयोजन आर्य समाज मंदिर सैक्टर-7 के सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि डा. कैलाश आहलुवालिया, अध्यक्षता शायर सागर सूद, प्रेम विज और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. हरेंद्रर कुमार और योगिता शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीरू मित्तल नीर और स्वागत डा. विनोद शर्मा ने किया।
डा. कैलाश आहलुवालिया ने कहा कविताएं मन की सच्ची अनुभूति हैं। प्रेम विज ने कहा कि इन कविताओं में समाज और मानवीय संवेदनाएं मिलती है। सागर सूद ने कहा कि इनकी कविताएं जिंदगी के तजुर्बो को बंया करती है। संगीता शर्मा कुंदरा, प्रो. हरेंद्रर कुमार शर्मा और योगिता शर्मा ने भी विचार रखे।
काव्य गोष्ठी में चंडीगढ, पंचकूला और मोहाली के लगभग दो दर्जन कवियों ने विभिन्न मुद्दों पर कविताएं प्रस्तुत की। इनमें पटियाला से बजिंदर ठाकुर, सुशील हसरत नरलेवी, अशोक नादर, डा. विनोद शर्मा, नीरू मित्तल नीर, सुभाष भास्कर, विनोद खन्ना, सेवी रयात, गुरदर्शन सिंह मावी, त्रिलोचन सिंह, देवराज त्यागी, संतोष गर्ग, प्रेम विज, संगीता शर्मा कुंदरा , कैलाश आहुलवालिया, सागर सूद, सुरजीत धीर, बालकृष्ण गुप्ता, बिना डिंगरा, सुमेश आदि शामिल रहे।