BJP का सामाजिक न्याय अभियान जारी: चंडीगढ़ में ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए 25 सहायता केंद्र खोले

CHANDIGARH, 16 APRIL: भारतीय जनता पार्टी द्वारा गत 7 अप्रैल से चलाए जा रहे सामाजिक न्याय अभियान के अंतर्गत शनिवार को चंडीगढ़ के अलग-अलग स्थलों पर जनता की सुविधा हेतु ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए 25 सहायता केंद्र खोले गए। ये सहायता केंद्र पार्टी के सूचना एवं प्रोद्योगिकी प्रकोष्ठ और सभी जिलों और मंडलों के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से लगाये गए। इन शिविरों में पार्टी के प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर और रामबीर, जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया, राजिन्द्र शर्मा, मनीष भसीन, नरेश पांचाल, जितेन्द्र मल्होत्रा, प्रोकोष्ठ के संयोजक महिंद्र निराला, सह संयोजक इन्द्रजीत कँवर और विक्रम सेठी, संजीत सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया और उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री ई श्रम कार्ड के लाभ को विस्तृत रूप से बताया।

गौरतलब है कि आज सुबह से पार्टी के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न लेबर चौक पर जाकर मजदूरों और मिस्त्रियों के ई श्रम कार्ड बनाते दिखाई दिए। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिला के जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया के नेतृत्व में 10 स्थानों पर वार्ड नंबर 25 में सेक्टर 37 की मद्रासी कॉलोनी, सेक्टर 37 के स्माल फ्लैट, वार्ड नंबर 26 डडूमाजरा और सेक्टर 38 वेस्ट स्माल फ्लैट, वार्ड नंबर 27 में लेबर चौंक, वार्ड नंबर 28 में महर्षि बाल्मीकि मंदिर मलोया के समीप और ई डब्लू एस मलोया के स्माल फ्लैट, वार्ड नंबर 29 में पलसोरा गाँव और सेक्टर 56 स्थित गुरु कृपा दरबार के समीप, वार्ड नंबर 30 में सेक्टर 41 के लेबर चौंक के समीप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैंकड़ों लोगों के प्रधानमंत्री ई श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण किया। इसी प्रकार से डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जिला, भारत रत्न अटल जिला, रानी झांसी लक्ष्मी बाई जिला, पं दीन दयाल उपाध्याय जिला और शहीद भगत सिंह जिले के अंतर्गत कई स्थानों पर शिविरों का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर और रामबीर ने उपस्थित सभी लोगों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के उत्त्थान हेतु उनके विकास के लिए कई योजनायें चलायी हैं। इसी श्रृंखला में ई श्रम कार्ड योजना का भी बहुत महत्व है | असंगठित कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगो को ईश्रम कार्ड के लाभ के प्रति भी सचेत किया और कहा कि इस योजना के लाभ के लिए अपने अडोस और पड़ोस के लोगों को भी इसके प्रति प्रेरित करें और उनके भी कार्ड बनवाएं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के इस अभियान को सफल बनाने में पार्टी के मंडल अध्यक्षों और उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का बीड़ा डॉ भीमराव अम्बेडकर जिला के प्रत्येक कार्यकर्ता ने उठाया है और योजना के माध्यम से वे सीधा जनता के साथ संवाद करेंगे और विभिन्न लाभ की योजनाओं के साथ-साथ इस कार्ड से होने वाले लाभों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के शिविरों में जिस प्रकार से लोगों ने अपने कार्ड बनवाने में रुचि दर्शाई है जल्द ही अन्य दिनों में भी इसी प्रकार के शिविर लगायेंगे। इस मौके पर पार्टी के सूचना प्रोद्योगिकी प्रकोष्ठ के संयोजक महिंद्र निराला ने भी अपनी बात लोगों के बीच रखी और कहा कि भविष्य में उनका प्रकोष्ठ इसी प्रकार से पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनता के हितों के लिए मिलकर शिविर लगायेंगे ताकि प्रधानमंत्री जी की विकास की योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों को प्राप्त हो सके।

error: Content can\\\'t be selected!!