मुख्यमंत्री ने ख़ालसा स्थापना दिवस के अवसर पर तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेका
CHANDIGARH, 14 APRIL: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी पर तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेका। मुख्यमंत्री बीती देर शाम बठिंडा पहुँचे और रात भर ठहरने के बाद आज सुबह तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुँचे। भगवंत मान ने हाथ जोडक़र संगत को इस शुभ अवसर की बधाई दी और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका।
इसके बाद मीडिया के सवाल पर कि पंजाब की ‘आप’ सरकार विधान सभा चुनाव के दौरान लोगों के साथ किए गए अपने वादों को कैसे पूरा करेगी, का जवाब देते हुए भगवंत मान ने कहा कि परमात्मा के आशीर्वाद और जनता में हमारे लिए अथाह भरोसे के साथ, हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे और अपने वादों को सही मायनों में पूरा करेंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला, तलवंडी साबो से विधायक बलजिन्दर कौर, सरदूलगढ़ से विधायक गुरप्रीत बनांवाली, भुच्चो से विधायक मास्टर जगसीर सिंह, मोड़ से विधायक सुखवीर सिंह के अलावा कई वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।