लायंस कंपनी ने मनाई अम्बेडकर जयंती, पार्षद प्रेमलता ने बाबा साहब को किया नमन

सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर केक काटा

CHANDIGARH, 14 APRIL: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज सेक्टर-35 में लायंस कंपनी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर एरिया पार्षद प्रेमलता ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान केक भी काटा गया।

कार्यक्रम में पार्षद प्रेमलता ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा था और हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। बाबा साहब ने हमेशा दलितों, दबे-कुचले व पिछड़े समाज के उत्थान के लिए काम किया। छुआछूत के खिलाफ संघर्ष कर समानता के अधिकार की वकालत की। उन्होंने देश का संविधान लिखकर अपनी उच्च योग्यता का परिचय दिया। ऐसी महान शख्सियत को देश कभी भुला नहीं सकता। कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में लायंस कंपनी के सफाई कर्मचारी और रवि, जीडी आदि मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!