रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर-29 ने सेवा कार्य की शुरुआत की, सहायता बॉक्स लगाया

कोई भी व्यक्ति घर का अतिरिक्त सामान इसमें रख सकता है और जरूरतमंद उसे यहां से ले सकता है: नरेश अरोड़ा

CHANDIGARH, 14 APRIL: रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-29 ने आज सेक्टर-29 में कम्युनिटी सेंटर के बाहर एक सहायता बॉक्स का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से करवाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अरोड़ा ने बताया कि इस बॉक्स की आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुरुआत की गई। इसकी खासियत यह है कि इसमें अगर किसी के पास कोई वस्तु अधिक है तो वह यहां रख सकता है और किसी के पास कमी है या उसको जरूरत है तो वह यहां से बिना किसी की इजाजत के ले सकता है।

नरेश अरोड़ा ने लोगों से निवेदन किया कि आपके पास जो भी सामान आपके घर में इस्तेमाल होने वाले नहीं हैं जैसे कि कपड़े, जूते, कॉपी-किताबें वह आप इस बॉक्स में रख जाएं और पुण्य के भागी बनें। नरेश अरोड़ा ने बताया कि इसमें देने वाले को अभिमान नहीं होता और लेने वाले को शर्म का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि इस काम को शुरू करने में वार्ड-10 की पार्षद हरप्रीत कौर बबला का बहुत सहयोग मिला है और अगर इसमें हम सफल रहे तो पूरे वार्ड में इसको शुरू करेंगे और ऐसे बॉक्स पार्षद की मदद से लगवाएंगे।

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने ये बहुत अच्छा काम किया है। आगे भी अगर एसोसिएशन को इस तरह के किसी सामाजिक काम में कोई जरूरत होगी तो हम हमेशा इसके लिए तैयार हैं।

इस मौके पर वार्ड-10 की पार्षद हरप्रीत कौर बबला, वार्ड-33 के पार्षद जस्मानप्रित सिंह, पूर्व पार्षद दविंदर सिंह बबला, मोहाली मंडल प्रधान जसमिंदर सिंह, एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सुनील बागड़ी, सुरेंद्र कुमार, होशियार सिंह, अरुण कुमार, सतीश गुलीना, आशीष वर्मा, नरेश शर्मा, अश्विनी शर्मा, राकेश चौधरी, जसविंदर सिंह, मोर्चा प्रधान धर्मेंद्र कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!