13 APRIL: कम समय में बेहतर अवसर की चाह रखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि यूजीसी ने डिग्री कार्यक्रमों पर अपने नियमों में संशोधन किया है। नए नियम के तहत अब छात्र फिजिकल मोड में एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे। इस बारे में यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बताया कि छात्र अब दो फुल टाइम एकेडमिक कार्यक्रमों को फिजिकल मोड में कर सकेंगे। इतना ही नहीं छात्र ये कोर्स वह एक ही विश्वविद्यालय या फिर दो अलग-अलग विश्वविद्यालयों से भी कर सकेंगे।
दो डिग्री कोर्स करने से जुड़ा नियम
इसके लिए केवल यह ध्यान रखना होगा कि अगर छात्र फिजिकल मोड में दोनों कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं तो, कक्षाओं का समय आपस में टकराना नहीं चाहिए। यूजीसी ने दूसरा तरीका भी दिया है, जिसके तहत वे एक कोर्स को फिजिकल मोड में और दूसरा ऑनलाइन तरीके से सकते हैं। इसके अलावा, तीसरा तरीका यह है कि वे एक साथ ऑनलाइन माध्यम से दोनों डिग्री पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर सकते हैं। हालांकि छात्रों द्वारा एक ही समय पर किए गए दो कोर्स एक स्तर के होने चाहिए। जैसे- छात्र दो ग्रेजुएशन या दो पोस्ट-ग्रेजुएशन (PG) या दो डिप्लोमा कोर्स या फिर एक डिप्लोमा कार्यक्रम और एक ग्रेजुएशन डिग्री एक साथ कर सकते हैं। यूजीसी के चेयरमैन ने बताया कि आयोग ने उसी के संबंध में दिशानिर्देशों का एक सेट तैयार किया है, जिसे यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
पहले क्या था नियम
जैसा की सभी को पता है कि इससे पहले यूजीसी नियमों के तहत छात्रों को दो फुलटाइम कार्यक्रमों को एक साथ करने की अनुमति नहीं होती थी। वह केवल ऑनलाइन, अल्पकालिक या डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ एक पूर्णकालिक डिग्री प्राप्त कर सकते थे। चेयरमैन ने कहा कि इससे छात्रों को नए अवसर मिलेंगे। वैसे इस तरह की डिमांड बहुत पहले से चलती आ रही थी। ऐसे में यूजीसी की स्वीकृति छात्र-छात्राओं को ज्यादा ऑपर्च्युनिटी देगी, जिससे वे अपने जीवन में ज्यादा लाभ उठा पायेंगे।