CHANDIGARH, 12 APRIL: हरियाणा राज्य हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी सुभानद्वीन भट्टी कहा कि अखिल भारतीय हज कमेटी मुम्बई ने वर्ष-2022 में हज यात्रा करने के इच्छुक नए हज यात्री 22 अप्रैल, 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी हज आवेदक 30 अप्रैल, 2022 तक अपात्र होंगे और उनके साथ हज पर जाने वाली महिला तीर्थयात्रियों की हज सीट रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल, 2022 को या इससे पहले जारी किया गया मशीन पठनीय वैध भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 31 दिसम्बर, 2022 तक वैध होना चाहिए।
सुभानद्वीन भट्टी ने बताया कि आवेदक को सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।
उन्होंने बताया कि निर्धारित दस्तावेजों के साथ आवेदन अखिल भारतीय हज कमेटी की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर किए जा सकते हैं । आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अखिल भारतीय हज कमेटी के दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ने के बाद ही अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा आरंभ करने के स्थल का चुनाव करें। एक बार चुने गये विकल्पों को बाद में बदलने की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था हवाई किराये पर निर्भर होगी। उन्होंने कहा कि हज आवेदन आवेदन हेतु कोई कठिनाई या असुविधा महसूस करने पर हरियाणा हज कमेटी के फोन नंबर 0172-2741438 या अखिल भारतीय हज कमेटी के फोन नंबर 022-22107070 पर संपर्क कर सकते हैं।