4 राज्यों के चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा का 42वां स्थापना दिवस होगा खास
CHANDIGARH, 31 MARCH: 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है और इस दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियों हेतु चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यालय कमलम में आज प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अरुण सूद के साथ सभी प्रदेश पदाधिकारी, पार्षद, जिला अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार 4 राज्यों में मिली प्रचंड जीत के बाद इस बार का बीजेपी का स्थापना दिवस समारोह कई मायनों में ख़ास रहने वाला है। प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि बीजेपी 6 अप्रैल को अपना 42वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है, इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुचाने के लिए बीजेपी ने राष्ट्रव्यापी योजना तैयार की है। 6 अप्रैल को बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का सम्बोधन सुबह 10 बजे होगा, जिसे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे और सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को बीजेपी का झंडा फहराने और पार्टी की टोपी पहनने का निर्देश दिया गया है। झंडा फहराने के बाद पार्टी कार्यकर्ता और नेता 20 से 30 मिनट की शोभा यात्रा भी निकालेंगे।
स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम 6 अप्रैल से शुरू होकर अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए सभी जिला मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए है।
अरुण सूद ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक चलाने वाले अभियान और कार्यक्रम को विशेष रूप देने का आह्वान किया।
इन कार्यक्रमों के तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, व्यापक स्तर पर टीकाकरण शिविर, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर, पोषण अभियान आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।
यह भी तय किया गया कि इसी दौरान चैत्र नवरात्र और रामनवमी का त्यौहार आ रहा है, पार्टी इन त्योहारों के अवसर पर भी सक्रियता से हिस्सा लेगी तथा अपने विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों को जनता तक लेकर जाएगी।
पीएम के संबोधन को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता, पन्ना प्रमुख मोबाइल, लैपटॉप, टीवी या अन्य ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे। इसके साथ ही कई जगह बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव दिखाने की व्यवस्था भी की जाएगी।